गाय ने खाया दुकान पर रखा पपीता तो सनकी बशीर ने चाकू से पेट काटकर निकाला - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

गाय ने खाया दुकान पर रखा पपीता तो सनकी बशीर ने चाकू से पेट काटकर निकाला

बशीर ने चाकू से गाय का पेट फाड़कर पपीता निकाला, और वापस अपनी दुकान पर जाकर बैठ गया

fruit vendor stabs cow for eating papaya from shop in raigad
Symbolic Photo

ये वारदात बीते बुधवार की है, जब आरोपी अपनी दुकान पर बैठा था और तभी एक भूखी गाय ने आकर उसकी दुकान से पपीता खा लिया. ये देख बशीर गुस्से से भर गया और चाकू से उसका पेट काट दिया

नवी मंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigad) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तौफीक बशीर मुजावर (Taufiq Bashir Mujawar) नाम के एक सनकी फल विक्रेता (Fruit Vendor) ने गाय के पेट में सिर्फ इसलिए चाकू घोप दिया क्योंकि उसने दुकान पर रखा पपीता खा लिया था.



चाकू से पेट फाड़कर निकाला पपीता

चश्मदीद बताते हैं कि गाय के पपीता खाने से बशीर गुस्से से भर गया था. इसी गुस्से में वो अंदर गया और चाकू लेकर आया. और फिर गाय का पेट फाड़कर वह पपीता निकाल लिया. और वापस अपनी दुकान पर जाकर बैठ गया. गाय का बहता खून देखकर आसपास के लोगों उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां आज भी उसका इलाज चल रहा है.


न्यायिक हिरासत में भेजा गया शख्स

गाय के मालिक की तरफ से बशीर मुजावर के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने बशीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. अदालत के पूरे मामले की सुनवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बशीर के इस कृत्य से सभी हैरान हैं और फल विक्रेता की आड़ में उसके निर्दई और बेरहम कसाई होने की बाते बोल रहे हैं. वहीं गाय की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों के अनुसार उसका दर्द कम करने के लिए उसे इंजेक्शन दिए गए हैं. 






(source: zeenews feed)

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad