शबनम की फांसी एक बार फिर टली गयी, अभी यह तय नहीं हो पाया है कि शबनम को कब फांसी दी जाएगी।
अमरोहा के बहुचर्चित बामनखेड़ी कांड के लिए फांसी की सजा पा चुकी शबनम की फांसी टल गई है। मंगलवार को शबनम को फांसी देने की तारीख तय होनी थी, शबनम को फांसी दिए जाने के लिए मथुरा की जेल में सारी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी नहीं कर पायी। यानी शबनम को सजा से पहले कुछ और समय मिल चुका है, अभी यह तय नहीं हो पाया है कि शबनम को कब फांसी दी जाएगी।
7 लोगों को कुल्हाड़ी से काट दिया था
आपको बता दें ये मामला शबनम और सलीम के प्रेम का है। शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ प्लानिंग कर अपने परिवार के 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काट कर उनकी हत्या कर दी थी। क्योंकि वो सलीम के साथ उसके प्रेम संबंध के रास्ते में रुकावट बन रहे थे। पहले शबनम ने सबके खाने में कुछ मिलाया और उसके बाद सलीम के साथ मिलकर एक धारदार कुल्हाड़ी से एक के बाद एक, पूरे परिवार की हत्या कर दी।
मामले की सुनवाई अमरोहा की अदालत में दो साल और तीन महीने तक चली थी। फैसले के दिन, न्यायाधीश ने 29 गवाहों के बयानों को सुना और 14 जुलाई, 2010 को शबनम और सलीम दोनों को दोषी ठहराया और मौत की सजा सुना दी। शबनम ने निचली अदालत के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था लेकिन सर्वोच्च अदालत ने निचली अदालत का निर्णय बरकरार रखा। इसके बाद, शबनम और सलीम ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई। शबनम भारत की आजादी के बाद पहली ऐसी महिला होगी जिसे फांसी की सजा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.