Salman Khan ने शेयर की 'मेगा सेल्फी', इंटरनेट पर हो रही है वायरल - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

Salman Khan ने शेयर की 'मेगा सेल्फी', इंटरनेट पर हो रही है वायरल

Salman Khan ने एक सेल्फी शेयर की है, जो इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

Salman Khan shares Mega Selfie getting viral on internet
Image Source: INSTAGRAM, beingsalmankhan


हाल ही में 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' शो का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बाद दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने ये तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में 15 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटी नजर आ रहे हैं।

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को हाल ही में इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (Indian Pro Music League) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। इस खास मौके पर उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक सेल्फी शेयर की है, जो इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

'चल मेगा सेल्फी ले ले रे'

इस तस्वीर में राजकुमार राव, गोविंदा, बॉबी देओल, जेनेलिया डिसूजा के साथ ही बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा, 'यहां तो एक सेल्फी बनती है। यह द वर्ल्ड बिगेस्ट म्यूजिक लीग है। 'चल मेगा सेल्फी ले ले रे' इस तस्वीर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये इस साल की सबसे जबरदस्त और बॉलीवुड की सबसे बड़ी सेल्फी है।




6 टीमों के बीच होगा मुकाबला

ZEE TV पर प्रसारित होने वाले 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' शो को करण वाही (Karan Wahi) और वलूचा डिसूजा (Valucha D'Souza) होस्ट करेंगे, जबकि सलमान खान इसके ब्रांड एंबेसडर होंगे। शो में 6 टीमें होंगी जो एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. इसमें मुंबई वॉरियर्स, पंजाब लायंस, बंगाल टाइगर्स, गुजरात रॉकर्स, यूपी दबंग और दिल्ली धुरंधर का नाम शामिल है। 


ये सिंगर होंगे टीम के कैप्टन

गायक मीका सिंह, कैलाश खेर, साजिद खान, शान, अंकित तिवारी, जावेद अली, असीस कौर, भूमि त्रिवेदी, अक्षित काकर, पायल देव, नेहा भसीन और शिल्पा राव को इन टीमों के कप्तान के रूप में चुना गया है. बताते चलें कि फेमस टीवी रियलटी शो बिग बॉस-14 समाप्त होने के बाद अब सलमान खान राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई मूवी में दिखाई देंगे। ये मूवी ईद पर रिलीज होन जा रही है।





(Input ZeeTV)

राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad