Valentine Day: Prabhas ने किया Pooja Hegde से प्यार का इज़हार, फिल्म Radhe Shyam की रिलीज डेट का भी ऐलान - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

Valentine Day: Prabhas ने किया Pooja Hegde से प्यार का इज़हार, फिल्म Radhe Shyam की रिलीज डेट का भी ऐलान

वैलेंटाइन डे पर फैंस को तोहफा प्रभास ने किया  फिल्म 'राधे श्याम' की रिलीज डेट का भी ऐलान और किया पूजा हेगड़े से अपने प्यार का इज़हार


bollywood movie radhe shyam glimpse prabhas pooja hegde film releasing in cinemas on 30th july 2021
Prabhas Pooja Hegde Film Radhe Shyam



बाहुबली के अभिनेता प्रभास (Prabhas) की आगामी फिल्म 'राधेश्याम' की झलक Valentine Day के विशेष अवसर पर साझा की गई है। वीडियो के सामने आते ही ट्विटर पर #RadheShyamGlprise ट्रेंड कर रहा है। इस शॉर्ट वीडियो में, प्रभास पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) से अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। 





Prabhas ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "इस दिन को राधे श्याम की झलक के साथ मनाएं। #VententinesWithRS। फिल्म 30 जुलाई, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।"






इससे पहले, बहुप्रतीक्षित 'राधेश्याम' के निर्माताओं द्वारा फिल्म का एक छोटा प्री-टीज़र जारी किया गया था, फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा साइड रोल में हैं। निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है और फिल्म गुलशन कुमार व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत होगी।






फिल्म में प्रभास  'लवर बॉय' रूप में दिखाया गया है। प्रभास फिल्म में खूबसूरत अदाकारा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। फिल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।






राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad