'नाचने-गाने वाली' टिप्पणी पर कंगना रनौत ने कहा- 'मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं' - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

'नाचने-गाने वाली' टिप्पणी पर कंगना रनौत ने कहा- 'मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं'

कंगना ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे की अपमानजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक राजपूत महिला हैं जो हड्डियां तोड़ती हैं

Kangana ranaut on nachne gane wali comment i am rajput woman i break bones


जिसने पूरे बुलीवुडिया गैंग के पुरुषों-महिलाओं को अपने खिलाफ कर लिया। मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं। 

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार शाम को मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे की अपमानजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक राजपूत महिला हैं जो हड्डियां तोड़ती हैं। पानसे ने अपनी टिप्पणी में कंगना को "नाचने-गाने वाली" कहा था। इस टिप्पणी के बारे में आईएएनएस के ट्वीट के आधार पर कंगना ने जोरदार जवाब दिया।

कंगना ने ट्विटर पर लिखा, " चाहे जो कोई भी हो, क्या वह यह जानता है कि मैं कोई दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं..मैं अपनी तरह की केवल एकलौती हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) की फिल्में करने से इनकार कर दिया, जिसने पूरे बुलीवुडिया गैंग के पुरुषों-महिलाओं को अपने खिलाफ कर लिया। मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं।"



उनका यह ट्वीट आईएएनएस के उस ट्वीट के जवाब में आया, जिसमें लिखा था - "मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, उन्हें नाचने-गाने वाली कहा है।"




(INPUT - IANS)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad