एश्ले जूड कांगो के वनों में हुई घायल, बेहतर उपचार के लिए दक्षिण अफ्रीका में ले जाये गए - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

एश्ले जूड कांगो के वनों में हुई घायल, बेहतर उपचार के लिए दक्षिण अफ्रीका में ले जाये गए

Bollywood Actress Ashley Judd injured in Congo, gets shifted to facility in South Africa
File Photo Ashley Judd

केप टाउन: अभिनेत्री एश्ले जूड (Ashley Judd) को कांगो के वर्षा वाले वनों में एक भ्रमण करने दौरान पैर में गंभीर चोट लग गयी। फिलहाल उनका दक्षिण अफ्रीका के एक ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।


भ्रमण के दौरान एश्ले जूड (Ashley Judd) फिसल गई और एक गिरे हुए पेड़ के ऊपर  बुरी तरह’ गई। जूड ने लगभग अपना पैर खो हि दिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, एशले जुड ने अपने पैर में चार स्थानों पर खुद को चोट पहुंचाई है। उन्होंने प्रकाशन से कहा, "मैं सुंदर दक्षिण अफ्रीका के आईसीयू ट्रामा यूनिट में हूँ,, जो मुझे कांगो से यहाँ लेके आये हैं, एक देश जिसे मैं गहराई से प्यार करती हूं, लेकिन दुर्भाग्य से बड़े जख्म से निपटने की वहां सुविधा नहीं है।"


वह कहती हैं, "एक कांगो के व्यक्ति और मेरे बीच अंतर है कि मेरे पास आपदा बीमा है जिसने मुझे दुर्घटना के 55 घंटे बाद दक्षिण अफ्रीका में एक ऑपरेटिंग टेबल पर पहुंचने के लिए अनुमति दी थी।"


एश्ले जूड ने बताया कि इस क्षेत्र में यात्रा के दौरान हेडलैंप में खामियों की वजह से उनके लिए देखना मुश्किल हो गया और वह पैर फिसलने के कारण एक टूटे हुए पेड़ पर गिर गयीं एवं उनका पैर लगभग टूट गया। वह अक्सर कांगो की यात्रा करती रहती हैं।



(INPUT - IANS)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad