खूबसूरत बंगाली अभिनेत्री पायल सरकार गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुई
![]() |
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उसकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच स्टार वॉर जारी है। आगामी राज्य विधानसभा चुनावों से पहले पार्टियां अपने-अपने खेमे में फिल्मी सितारों को शामिल करने में व्यस्त हैं। कोलकाता की फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड में अभिनेत्री पायल सरकार (Payel Sarkar) गुरुवार को पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं।
नमस्कार |
— Payel Sarkar (@Paayel_12353) February 25, 2021
It’s an absolute privilege to be a part of the world’s largest political party @BJP4India @BJP4Bengal .
My sincerest pranam to @narendramodi ji, @AmitShah ji, @JPNadda ji & @DilipGhoshBJP ji. pic.twitter.com/BJEnc1qT1p
इससे पहले, अभिनेता यश दासगुप्ता भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी पार्टी में शामिल हुए थे।
बुधवार को कई और बंगाली फिल्म और टेलीविजन जगत के कलाकार जैसे जून मालिया, सयोनी घोष, कंचन मल्लिक और क्रिकेटर मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में शाहागंज की एक रैली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।
ऐक्ट्रेस से लीडर तक का सफर
पायल सरकार (Payel Sarkar) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। उसके बाद उन्हें बंगाली सिनेमा में फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बंगाली सिनेमा में वर्ष 2006 में फिल्म 'बिबर' से की। वह अपने अब तक के फ़िल्मी सफर में कई फिल्में कर चुकी है, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने हाल ही में 'मिर्च 3' और 'हेचही' में काम किया है। अब वे बीजेपी का दामन थामकर सियासी पारी खेलने जा रहीं हैं।
जीत चुकीं हैं कई अवार्ड्स
पायल सरकार पॉपुलर बंगाल मैग्जीन ‘उनिश कुरी’ के कवर पेज पर आ चुकी हैं। साल 2010 में फिल्म ‘ले चक्का’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का आनंदलोक अवॉर्ड जीत चुकी हैं। साल 2016 में वह फिल्म ‘जोमेर राजा दिलो बोर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कलाकार अवॉर्ड् जीत चुकी हैं।
(With ians input)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.