पिता-पुत्र घर से चला रहे थे नशीली दवाओं का अवैध कारोबार, पुलिस ने मारा छापा - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

पिता-पुत्र घर से चला रहे थे नशीली दवाओं का अवैध कारोबार, पुलिस ने मारा छापा

Father and son were doing illegal drug trade from home in Jabalpur, police raided..

पिता-पुत्र घर से अवैध कारोबार चला रहा थे, ओमति पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्रवाई से जब्त किए गए  प्रतिबंधित दवाइयां और 48,000 रु

Father son were doing illegal drug trade from home in jabalpur police raided


जबलपुर: पिता-पुत्र घर से नशीली दवाओं का अवैध कारोबार (illegal drug trade) कर रहे थे। ओमती पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से नया मोहल्ला में छापा मारा और तीन लाख रुपये मूल्य की महंगी दवाएं, खांसी की दवाई, टैबलेट और सीरिंज जब्त की। आरोपियों  के पास दवा की दुकान है। लेकिन वे अवैध रूप से उपरोक्त जब्त दवाओं और कफ सिरप को घर से ही बेच रहे थे। आरोपियों से 48 हजार 740 रुपये जब्त किए गए।


नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते थे।

जानकारी के अनुसार आज क्राइम ब्रांच को सूचना दी गई। इसके बाद ओमती टीआई एसपीएस बघेल के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा।जानकारी के अनुसार आज क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद ओमती टीआई एसपीएस बघेल की अगुवाई में टीम ने दबिश दी। 


मोके पर पहुंच कर टीम ने आरोपियों (शेख रमजान और उसके बेटे शेख फैजान) को धर दबोचा। शेख रमज़ान की बड़ी ओमती में कुदरत मेडिकल स्टोर्स नाम की दवा की दुकान है। लेकिन वह अपने घर में बड़ी मात्रा में कापा सिरप और नशीली गोलियां, कैप्सूल आदि रख रहा था। लेकिन उन्होंने अपने घर में बड़ी मात्रा में कफ सिरप, नशीली गोलियां, कैप्सूल और दवाइयां आदि रखे हुए थे। आरोपी पिता-पुत्र घर से नशा करने वालों को महंगे दामों में बेच रहे थे।


जब घर की तलाशी ली गई तो...

जब  घर की तलाशी ली गयी, तो एक कमरे में कफ सिरप कुफेडीन एक बॉक्स कुल 150 शीशियां, Maharax 9 बॉक्स कुल 1080 शीशी, ओनेरेक्स 3 बॉक्स कुल 360 शीशियां, Spasmo-proxyvon plus 34 बाक्स कुल 4896 टेबलेट, Spas-Trancan Plus 23 बाक्स कुल 3312 टेबलेट, Capsules-Proxymed Spas 14 बॉक्स कुल 3360 कैप्सूल व सीरिंज के 7 डिब्बे कुल 700 सीरिंज है रखी हुई मिली। और जब दोनों की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 48740 रुपए रखे हुए मिले।


आरोपी पिता-पुत्र द्वारा घर पर प्रतिबंधित दवाओं के रखे जाने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पिता और पुत्र की ओमती थाने में धारा 328 और 5, 6, 9, 10 ड्रग्स और कॉस्मेटिक अधिनियमों के तहत कार्रवाई की गई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad