ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में स्पेशल सेल ने आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है। दीप सिद्दू पर एक लाख का इनाम घोषित था।
Farmers Protest Deep Sidhu arrested accused of violence at Red Fort |
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (The Republic Day) पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले में हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दीप सिद्धू की तलाश में देश में छापेमारी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, दीप सिद्धू को स्पेशल सेल की टीम ने चंडीगढ़ और अंबाला के बीच जीरकपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। दीप सिद्दू पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। इसे स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है।
Delhi Police have arrested Deep Sidhu, an accused in 26th January violence case.
— ANI (@ANI) February 9, 2021
(Picture taken after arrest; source: Delhi Police) pic.twitter.com/RBLYbrGfik
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई थी हिंसा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था और दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते से शांति पूर्ण ढंग से ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थीऔर साथ ही समय भी निर्धारित किया गया था। लेकिन हजारों की संख्या में किसान समय से पहले विभिन्न सीमाओं पर लगे अवरोधकों को तोड़ते हुए लाल किला पहुंचकर उपद्रव और हिंसा किया। और उन्होंने वहां प्राचीर पर अपना धार्मिक झंडा भी लगा दिया। कई जगह पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिसकर्मियों पर हमले भी हुए। पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा।
26 जनवरी के इस घटना के बाद से दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इससे पहले, दीप सिद्धू ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वह जांच में शामिल होगा लेकिन उसे कुछ समय चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.