किसान आंदोलन: लाल किले पर हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

किसान आंदोलन: लाल किले पर हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार

ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में स्पेशल सेल ने आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है। दीप सिद्दू पर एक लाख का इनाम घोषित था।

Farmers Protest Deep Sidhu arrested accused of violence at Red Fort
Farmers Protest Deep Sidhu arrested accused of violence at Red Fort


नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (The Republic Day) पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले में हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दीप सिद्धू की तलाश में देश में छापेमारी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, दीप सिद्धू को स्पेशल सेल की टीम ने चंडीगढ़ और अंबाला के बीच जीरकपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। दीप सिद्दू पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। इसे स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। 



26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई थी हिंसा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था और दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते से शांति पूर्ण ढंग से ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थीऔर साथ ही समय भी निर्धारित किया गया था। लेकिन हजारों की संख्या में किसान समय से पहले विभिन्न सीमाओं पर लगे अवरोधकों को तोड़ते हुए लाल किला पहुंचकर उपद्रव और हिंसा किया। और उन्होंने वहां प्राचीर पर अपना धार्मिक झंडा भी लगा दिया। कई जगह पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिसकर्मियों पर हमले भी हुए। पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा। 


26 जनवरी के इस घटना के बाद से दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इससे पहले, दीप सिद्धू ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वह जांच में शामिल होगा लेकिन उसे कुछ समय चाहिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad