सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने टीआरपी की लिस्ट में वापसी की है, आइए जानते हैं किस शो ने बाजी मारी है।
TRP List: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस वक्त बेहद दिलचस्प ट्रैक चल रहा है, शो की हीरोइन नायरा की मौत हो गई है जिसके बाद कार्तिक अपने बच्चों को लेकर बेहद सिक्योर हो गया है और उनका हद से ज्यादा ध्यान रखने लगा है। अब शो में जल्द ही नायरा की लुक अलाइक के रूप में शिवांगी जोशी की वापसी होने वाली है। शो के इस ट्रैक की वजह से लोगों का ध्यान शो की तरफ गया और असर टीआरपी पर भी देखने को मिला। यही वजह है कि शो ने टॉप 5 में वापसी की और टीआरपी की लिस्ट में नंबर 5 पर जगह बना ली है।
मेकर्स तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स एड करके शो को नंबर वन पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं नंबर वन पर जिस सीरियल ने जगह बनाई है वो स्टार प्लस का ही सीरियल अनुपमा है। राजन शाही के प्रोडक्शन में ही बने इस शो को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं, सिंपल सी अनुपमा से लोग खुद को रिलेट कर पाते हैं तभी तो शो नंबर वन पर है।
दूसरे नंबर पर टीवी शो इमली है, वहीं पिछली बार दूसरे नंबर पर रहने वाले शो कुंडली भाग्य को इस बार तीसरा स्थान मिला है। सबसे चौंकाने वाला शो रहा गुम है किसी के प्यार में। इस शो ने नंबर 4 पर एंट्री मारी है।
from India TV Hindi: entertainment Feed
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.