पारदर्शी पोशाक में शहनाज गिल बेहद बोल्ड लग रही थीं, प्रशंसकों ने टिप्पणी में लिखा: जो आप में है वह किसी में नहीं है - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 3 जनवरी 2021

पारदर्शी पोशाक में शहनाज गिल बेहद बोल्ड लग रही थीं, प्रशंसकों ने टिप्पणी में लिखा: जो आप में है वह किसी में नहीं है

Shehnaaz Gill looked extremely bold in transparent dress

पारदर्शी पोशाक में शहनाज गिल बेहद बोल्ड लग रही थीं, प्रशंसकों ने टिप्पणी में लिखा, 'जो आप में है वह किसी में नहीं है।

Shehnaz Gill Bold Photo : एक्‍स बिग बॉस कंटेंस्‍टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) अपनी लेटेस्‍ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्‍ट्रेस नए साल के मौके पर फैंस को सरप्राइज देने के लिए तैयार है. कुछ दिनों पहले ही वो बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ गोवा नए प्रोजेक्‍ट के लिए गोवा रवाना हुई थी. इसी बीच वो अपनी एक तसवीर की वजह से चर्चा में आ गई हैं. एक्‍ट्रेस ब्‍लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं.

शहनाज गिल की इस तसवीर पर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रहे हैं. वो ब्‍लैक ट्रांसपेरेंट आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने ओपन हेयर लुक अपनाया है और लाइट कलर की लिपस्टिक से खुद को स्‍टाइलिश दिखाया है. फैंस को उनका ये दिलकश अंदाज बेहद पसंद आ रही हैं. उनकी ये तसवीर लेटेस्‍ट नहीं है. कुछ महीनों पहले की है लेकिन एक बार इस तसवीर पर लोग जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं.

इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,' हाय मैं मरजावां.' एक और यूजर ने लिखा,' क्‍यूट ऑफ ब्‍यूटी.' एक और यूजर ने लिखा,' बॉस लेडी.' एक और यूजर ने लिखा,' आप में जो बात है वो किसी में नहीं है. आई लव यू मैम. आप दिल से और हर तरीके से बहुत ब्‍यूटीफुल है.' इस तसवीर को अबतक 911, 585 लाइक्‍स मिल चुके हैं. इन तसवीरों पर लोग आग और दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

वहीं, स्पॉटब्वॉय के रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है. वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्ज करती हैं.

इससे पहले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक गाना ‘भुला दूंगा’ रिलीज हुआ था. सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो को फैंस का खूब प्‍यार मिल था. ‘भुला दूंगा’ गाना सोशल मी़डिया पर आते ही छा गया था. इस रोमांटिक गाने शूटिंग Madh Island में हुई है. इस गाने को शूट करने में दो दिन लगे थे.


Post Top Ad