Saif's 'Tandava' accused of insulting Hindu deities, #BoycottTandav trend on social media
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहुचर्चित वेब सीरीज तांडव अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को दर्शकों से रिसपॉन्स भी अच्छा मिल रहा है। लेकिन इस बीच एक वर्ग इस वेब सीरीज का विरोध भी करने लगा है। दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज में हिंदू देवी- देवताओं का अपमान किया गया है। इस वजह से ट्विटर पर #BoycottTandav ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर पर सबसे ज्यादा जीशान आयूब के वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वो भगवान शिव शंकर बन कर एक्टिंग कर रहे हैं। इस दौरान वह कॉलेज के छात्रों से आजादी की बात कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि छात्रों को देश में रहकर आजादी चाहिए। देश अलग आजादी नहीं चाहिए। वहीं इस सीरीज के निर्माता का कहना है कि यह सत्य घटनाओं पर आधारित नहीं है।वीडियो में आयूब अपने सोशल मीडिया की बात कर रहे हैं, इस दौरान वह अनुयायियों की संख्या बढ़ाने को लेकर बात कर रहे हैं। यह वीडियो सीरीज के पहले एपिसोड का है।
Why someone needs to take help of Hindu gods for making a movie ?#BoycottTandav pic.twitter.com/3QIKerxyTM
— सत्य सनातन (@yashrajcool11) January 15, 2021
The object of #Section295-A is to punish deliberate and malicious acts intended to outrage the religious feelings of any class by insulating its religion. @Uppolice @AwasthiAwanishK @noidapolice @myogioffice
— Nishant Mishra (@Nishant72746404) January 15, 2021
Sir please take some strict actions against the same #BoycottTandav pic.twitter.com/Hb9GXr4T6w
इस वीडियो को देखने के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव गोयल ने सैफ अली खाना पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'जो अपने बेटे का नाम भारत पर क्रूर नरसंहार, लूटपाट और हिन्दुओं को काफिर कहने वाले तैमूर पर रखें और उससे उम्मीद भी क्या की जा सकती है !!' इसके साथ उन्होंने तांडव पर बैन लगाने की बात की।
जो अपने बेटे का नाम भारत पर क्रूर नरसंहार, लूटपाट और हिन्दुओं को काफिर कहने वाले तैमूर पर रखें और उससे उम्मीद भी क्या की जा सकती है !!#BanTandavNow @KapilMishra_IND @Rajput_Ramesh
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) January 16, 2021
गौरव गोयल ने कहा कि 'इस बार इस बार तांडव के निर्देशक और निर्माता को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'
This time the director & producer of Tandav won't be spared. Legal action will be taken against them.@PrakashJavdekar @MIB_India #BanTandavNow pic.twitter.com/4NMvYT55QQ
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) January 16, 2021
एक यूजर ने लिखा है कि जब आप महसूस करेंगे कि यह सब उनके देवताओं और धर्म का उपयोग करके हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाने के बारे में है और मनोरंजन के बारे में नहीं है। मैं चाहता हूं कि हर हिंदू इन मुद्दों पर बोले ।
When will you realize that it's all about How to hurt Hindu sentiments using their gods and dharma and not about Entertainment at all. I want every Hindu to speak up on these issues... #BoycottTandav#Tandav pic.twitter.com/9IYyjITZ7T
— Jenny💕 (@missJen2515) January 15, 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.