नई दिल्ली: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2021) को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अवैध रूप से देश में घुसे घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत दिल्ली में छुपकर रह रहे रोहिंग्या (Rohingya) घुसपैठियों और बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की जाएगी.
पटपड़गंज में पकड़े गए थे 6 रोहिंग्या घुसपैठिए
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पटपड़गंज में हाल में 6 रोहिंग्या (Rohingya) लोगों पर अवैध तरीके से भारत मे रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर लामपुर डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया. साथ ही उन्हें उनके देश वापस भेजने के लिए विदेशी नागरिक पंजीकरण दफ्तर (FRRO) को इसकी जानकारी दे दी गई है.
त्रिपुरा के रास्ते भारत में घुसे थे रोहिंग्या
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सभी रोहिंग्या (Rohingya) सीमा पार कर सबसे पहले त्रिपुरा पहुंचे थे और फिर वहां से चोरी-छुपे ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंच गए थे. पकड़े गए रोहिंग्याओं के पास भारत में प्रवेश और शरण लेने का कोई कागजात नहीं पाया गया. अब उन्हें विदेश मंत्रालय के जरिए वापस डिपोर्ट करवाया जाएगा.
उत्तम नगर में भी पकड़े गए थे दो विदेशी
दिल्ली के उत्तम नगर में भी हाल में 2 लोगों को बिना वैध दस्तावेज़ के भारत में रहने के आरोप में पकड़ा गया था. दोनों विदेशी नागरिक पिछले 6 - 7 महीनों से रह रहे थे. दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए चेकिंग अभियान
बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2021) को देखते देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां खासी चौकसी बरत रही हैं. IB और FRRO की ओर से डोर टू डोर तलाशी अभियान चल रहा है. इस अभियान में गैर कानूनी तरीके से भारत मे रह रहे रोहिंग्या और अन्य विदेशी लोगों को पकड़ा जा रहा है.
from Zee News Hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.