'पवित्र रिश्ता' एक्टर करणवीर मेहरा ने दिल्ली के गुरुद्वारे में निधि सेठ संग शादी रचाई, देखिए तस्वीरें - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 24 जनवरी 2021

'पवित्र रिश्ता' एक्टर करणवीर मेहरा ने दिल्ली के गुरुद्वारे में निधि सेठ संग शादी रचाई, देखिए तस्वीरें

मशहूर टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड निधि सेठ के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में गुपचुप शादी रचा ली।

pavitra rishta actor Karanvir Mehra married Nidhi Seth at Delhi s Gurdwara
Image Source : SOCIAL MEDIA

मशहूर टीवी एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अपनी गर्लफ्रेंड निधि सेठ (Nidhi Seth) के साथ शादी की। इन दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी थी। ये शादी नई दिल्ली के एक गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाज के साथ हुई।
शादी की तस्वीरों में ये दोनों सितारे बेहद खूबसूरत लग रहे थे। करणवीर मेहरा डार्क पर्पल रंग की शेरवानी और क्रीम कलर की पगड़ी पहने हुए थे जबकि निधि क्रीम कलर और गुलाबी कॉम्बिनेशन में लहंगा पहनी हुई थीं। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन कलर की ज्वैलरी के साथ लाल रंग का चूड़ा पहना हुआ था। सोशल मीडिया पर करणवीर और निधि की शादी की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।


खबरों के अनुसार, करणवीर मेहरा और निधि सेठ की शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस ग्रुप फोटो में आप सभी मेहमानों को खुशी-खुशी पोज करते देख सकते हैं। वहीं, करणवीर और निधि के करीबी दोस्त बरखा व इंद्रनील सेनगुप्ता ने उनकी शादी में शिरकत की थी। शादी के दौरान करणवीर पर्पल शेड जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने पगड़ी पहन रखी थी। वहीं, निधि बेज कलर के लहंगा में खूबसूरत नजर आईं।



करणवीर ने निधि के साथ अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीर भी शेयर की है। संगीत सेरेमनी में दोनों ने एक दूसरे से मैच करता हुआ गोल्डन कलर का आउटफिट पहना हुआ था। करणवीर सफेद में गोल्डन कलर से वर्क वाला कुर्ता पहने दिखाई दिए जबकि निधि गोल्डन कलर का लहंगा पहने दिखीं।



इसके अलावा शादी से पहले इन दोनों ने मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। मेहंदी की तस्वीर में निधि पीले रंग का सूट पहने हुए दिखाई दीं जबकि करणवीर क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए दिखे। मेहंदी की तस्वीरों को करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।



बता दें कि, करणवीर मेहरा ने साल 2009 में देविका मेहरा से शादी की थी। लेकिन, बहुत ज्यादा समय तक उनकी शादी टिक नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया। जिसके कुछ समय बाद करण की मुलाकात निधि से हुई। कई सालों की दोस्ती के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad