Pakistan Zindabad Slogans: दिल्ली में खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास देर रात पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को फोन पर मिली. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
from Zee News Hindi: India News Feeds
Image Source: DELHI POLICE / FILE PHOTO
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में खान मार्केट मेट्रो स्टेशन (Khan Market Metro Station) के पास शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
दिल्ली में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद नारा
बता दें कि शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे दिल्ली पुलिस की पीसीआर गाड़ी को कॉल करके सूचना दी गई कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) नारा लगाया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
क्या हुआ था?
पुलिस को मौके पर 2 युवकों के साथ 3 युवतियां मिलीं, जिनके ऊपर पाकिस्तान के समर्थन में नारे (Pakistan Zindabad) लगाने का आरोप था. पुलिस की जांच में पता चला कि ये लोग 2 परिवारों के हैं, जो दिल्ली (Delhi) में इंडिया गेट (India Gate) के पास घूमने आए थे.
जानकारी के मुताबिक, इन लोगों ने यहां किराए पर बाइक्स लीं और एक-दूसरे से रेस लगाने लगे. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे का नाम देशों के नाम पर रखा, जिनमें पाकिस्तान (Pakistan) भी शामिल था. रेस के दौरान जब इन लोगों ने हौसला बढ़ाने के लिए नारेबाजी की तो उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) का नारा भी लगाया गया.
दिल्ली पुलिस कर रही है पूछताछ
बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में जांच की जा रही है.
from Zee News Hindi: India News Feeds
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.