सैफ अली की 'Tandav' के विरोध में कपिल मिश्रा भी उतरे, लोगों से किया बैन की अपील - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 17 जनवरी 2021

सैफ अली की 'Tandav' के विरोध में कपिल मिश्रा भी उतरे, लोगों से किया बैन की अपील

Kapil Mishra also landed in protest against Saif Ali's 'Tandav', appealed to people to ban

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहुचर्चित वेब सीरीज तांडव अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को दर्शकों से रिसपॉन्स भी अच्छा मिल रहा है। लेकिन इस बीच एक वर्ग इस वेब सीरीज का विरोध भी करने लगा है। दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज में हिंदू देवी- देवताओं का अपमान किया गया है। इस वजह से ट्विटर पर #BoycottTandav ट्रेंड कर रहा है। 

ट्विटर पर सबसे ज्यादा जीशान आयूब के वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वो भगवान शिव शंकर बन कर एक्टिंग कर रहे हैं। इस दौरान वह कॉलेज के छात्रों से आजादी की बात कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि छात्रों को देश में रहकर आजादी चाहिए। देश अलग आजादी नहीं चाहिए। वहीं इस सीरीज के निर्माता का कहना है कि यह सत्य घटनाओं पर आधारित नहीं है।वीडियो में आयूब अपने सोशल मीडिया की बात कर रहे हैं, इस दौरान वह अनुयायियों की संख्या बढ़ाने को लेकर बात कर रहे हैं। यह वीडियो सीरीज के पहले एपिसोड का है। इस वीडियो को देखने के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव गोयल ने सैफ अली खाना पर जमकर निशाना साधा था।  

अब इस विरोध में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ( Kapil Mishra ) भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा है,' Tandav वेब सीरीज दलितों का अपमान करने वाली, हिन्दू मुस्लिम हिंसा भड़काने की कोशिश, धार्मिक प्रतीकों के अपमान करने की कोशिश है।' उन्होंने लोगों से सूचना प्रसारण मंत्रालय को ईमेल कर 'तांडव' पर बैन लगाने की अपील करने की बात कही हैै।

कपिल मिश्रा ( Kapil Mishra ) की अपील के बाद अली अब्बास जफर की वेब सीरीज ‘तांडव’ का बायकॉट करने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर और तेज हो गया है। इस सीरीज में एक्टर जीशान अयूब पर फिल्माए एक नाटक में उन्हें शिव जैसा बताया गया है। शिव बने जीशान के डायलॉग्स पर लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगों का आरोप है कि इसमें फिल्मकार ने ‘हमें चाहिए आजादी’ श्लोगन को अपने तरीके से जस्टिफाई किया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ‘तांडव’ को आईएमबीडी पर 1 रेटिंग देने की अपील की है।

सैफ अली खान की यह तीसरी फिल्म है जिसे लेकर इस तरह का विवाद हुआ है। पहले अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ में अपने रोल को सही नहीं दिखाए जाने और फिर प्रभास की ‘आदिपुरुष’ में रावण के सीताहरण को जस्टिफाई करने के चलते वे विवादों में पड़ चुके हैं। ‘आदिपुरुष’ में रावण से संबंधित बयान के लिए सैफ माफी भी मांग चुके हैं।

इसके साथ ही वेब सीरीज कंटेंट पर सेंसर लगाने की मांग भी की गई है। कई यूजर्स ने ऐसे कंटेंट पर रोक लगाने की राय भी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad