देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के पहले चरण में 447 लोगों में साइड इफेक्ट (Side Effect) के मामले सामने आए है. इनमें से 3 लोगों को इलाज के लिए बाद में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू होने के दूसरे दिन रविवार को देश के 6 राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान कुल 553 केंद्रों में 17 हजार 72 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई गई
3 लोगों को अस्पताल में भर्ती की जरूरत पड़ी
मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी (Manohar Agnani) के मुताबिक इनमें से सिर्फ तीन लोगों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है. जिन लोगों को टीके के साइड इफेक्ट (Side Effect) के मामले सामने आए हैं, उन्हें बुखार, सिरदर्द, उल्टी जैसे लक्षण सामने आए. फिलहाल उनमें से 2 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है, जबकि एक व्यक्ति अब भी एम्स रिषीकेष में एडमिट है.
रविवार को 6 राज्यों में चला कोरोना वैक्सीनेशन
मनोहर अगनानी ने कहा रविवार को केवल आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर और तमिलनाडु में ही कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) किया गया. उन्होंने बताया कि शनिवार को 2 लाख 7 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. यह संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है.
भारत में दो टीकों को दी गई है आपात मंजूरी
बता दें कि भारत में दो टीकों के आपात उपयोग की मंजूरी दी गई है. इनमें से एक टीका भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन है, जबकि दूसरा टीका कोविशील्ड, ऑक्सफोर्ड/सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है. देश में पहले चरण में 3 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का टारगेट है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.