मधुर भंडारकर ने पोस्टर के साथ फिल्म की स्टार कास्ट का भी ऐलान कर दिया है।
Image Source : INSTAGRAM: @TARANADARSH
साल 2020 की जब शुरुआत हुई तो किसी को भी अंदाजा नहीं था कि पूरा साल किन परेशानियों में बीतने वाला है। फरवरी-मार्च महीने से भारत में कोविड-19 ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे और देखते ही देखते लोगों की जिंदगी बदल गई। इस महामारी की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन ने तो ऐसे दृश्य दिखा दिए, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। इन्हीं कभी ना भूल पाने वाले हालातों को अब फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइये। जी हां, मशहूर फिल्म मेकर मधुर भंडाकर 'इंडिया लॉकडाउन' नाम से एक मूवी लेकर आने वाले हैं।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- 'मधुर भंडाकर ने फिल्म के लिए स्टार कास्ट फाइनल कर दिए हैं और पहला पोस्टर भी रिवील कर दिया है।'
इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, सई ताम्हणकर, श्वेता बसु प्रसाद, आहना कुमार, प्रकाश बेलावड़ी और ज़रीन शिहाब दिखाई देंगे। मधुर भंडारकर इसका डायरेक्शन करेंगे। टाइटल इंडिया लॉकडाउन है। फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी। ये मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म को भंडारकर एंटरटेनमेंट और पीजे मोशनल पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें ताला, नो एंट्री दिखाई दे रहा है। कोई शख्स अपने बच्चों को ठेले पर लेकर जा रहा है। कोई अपने डॉगी को टहला रहा है तो लवबर्ड्स आपस में प्यार जाहिर कर रहे हैं। कुछ ऐसी ही परिस्थितियों को फिल्मी पर्दे पर दिखाया जाएगा।
from India TV Hindi: entertainment Feed

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.