![फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग खत्म, इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग खत्म, इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2021/01/pjimage-28-1610816306.jpg)
Image Source : INSTAGRAM/THEKASHMIRFILES
कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म को कश्मीर में फिल्माया गया है। इसमें कई दिग्गज अभिनेता अहम भूमिका में नजर आएंगे।
तमाम चुनौतियों के बाद फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को चोटें भी आई थी। जिसके चलते कई बार शूटिंग को रोकना भी पड़ा था। अब शूटिंग पूरी होने के बाद, फिल्म के इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है।
बता दें कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ना सिर्फ कश्मीरी पंडितों द्वारा झेले गए कष्ट और नुकसान को दर्शाता है। बल्कि उनके आसाधरण अस्तित्व और सफलता की कहानी भी पेश करता। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि फिल्म के डायरेक्टर ने खुद ये बात कही थी।
Presenting #TheKashmirFiles
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 14, 2019
Next year, same time, on our 73rd Independence anniversary, we will bring you the unreported story of the most tragic and gut-wrenching genocide of Kashmiri Hindus.
Please bless our team as it’s not an easy story to tell. #KashmirUnreported pic.twitter.com/5pbgJ2OLZv
फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शनिवार को ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी होने को लेकर पूरी टीम को बधाई देते हुे लिखा "उतार चढ़ाव के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग खत्म हुई। यंग टीम और शानदार अभिनेता को धन्यवाद।"
It is a WRAP for #TheKashmirFiles. Gut wrenching, sad & truthful experience. A true story that waited for 30 years to be told! Thank you @vivekagnihotri #PallaviJoshi for making this film. Thank you cast & the crew for your love & dedication. Jai Ho!!🙏 #Exodus #KashmiriPandits pic.twitter.com/G3gnMADNCW
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 16, 2021
इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की शूटिंग पूरी होने को लेकर जानकारी दी। उन्होंने लिखा,' यह #TheKashmirFiles के लिए एक WRAP है। उदास और सच्चा अनुभव रहा। एक सच्ची कहानी जिसका इंतजार 30 साल से किया जा रहा था! धन्यवाद@vivekagnihotri। #पल्लवी जोशी इस फिल्म को बनाने के लिए। शुक्रिया। जय हो। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और अर्पण तिवारी शामिल हैं। सभी को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/38RHwfC
https://ift.tt/3sth0Bc
https://ift.tt/3sth0Bc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.