बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ का निधन, शो के सेट से ठीक बाहर हुआ एक्सिडेंट - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 17 जनवरी 2021

बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ का निधन, शो के सेट से ठीक बाहर हुआ एक्सिडेंट

 

Bigg Boss 14's talent manager Pista Dhakk passed away, Accident dropped out of show set

बिग बॉस 14 की टैलेंट मैनेटर पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad) का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया

नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के सेट से बुरी खबर सामने आ रही है. खबर है कि 'बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेटर पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad) का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad) का एक्सिडेंट शो के सेट से ठीक बाहर हुआ है. उन्हें इस दौरान काफी गंभीर चोटें आई और ज्यादा खूब बहने के कारण उनका निधन हो गया. पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad Died) की खबर के बाद पूरे टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। टीवी सितारे इस खबर से काफी हैरान हैं और सोशल मीडिया के जरिए दुख जता रहे हैं।

पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad) 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) शो को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी एंडमोल शाइन इंडिया में काम करती थीं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वीकेंड का वार की शूटिंग खत्म होने के बाद पिस्ता धाकड़ स्कूटी से अपने घर की ओर निकल पड़ी, लेकिन रात के अंधेरे में उनकी स्कूटी स्लिप होकर गड्ढे में गिर पड़ी, जिसके बाद वो पीछे से आ रही वैनिटी वैन के नीचे आ गईं और उनका निधन हो गया। पिस्ता धाकड़ महज 24 साल की थीं।

पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad) ने बिग बॉस के अलावा खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर पर दुख जताया और कहा कि हमने बीते रात ही बात की थी. मेरे पास इस शब्द नहीं है कि मैं अपना दुख कैसे बयां करूं।


पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad) के निधन पर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने भी रिएक्शन दिया है।

जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने उनकी फोटो शेयर कर लिखा: "पिस्तू आप बहुत उज्ज्वल भविष्य के साथ एक वास्तविक रॉकस्टार थीं. ब्रो क्यूं चली गई यार. यह सही नहीं है, आपको बहुत याद करेंगे." जैस्मीन भसीन ने इस तरह अपना दुख व्यक्त किया. जैस्मीन हाल ही में 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) से एविक्ट हुई हैं। उनके एविक्शन पर सलमान खान (Salman Khan) भी इमोशनल हो गए थे।

#RIP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad