AAP के 25 जनवरी को किए गए ट्वीट से मचा बवाल, जिसमें गणतंत्र दिवस के दिन 26 एंबुलेंस को पंजाब से दिल्ली भेजने की बात कही जा रही थी
![]() |
File Photo |
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के एक ट्वीट से सनसनी मच गई है।आम आदमी पार्टी की तरफ से हिंसा से ठीक एक दिन पहले यानि 25 जनवरी को एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी कल हमारे सभी किसानों के लिए उचित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करेगी। आप की पंजाब इकाई दिल्ली में गणतंत्र दिवस किसान मार्च के लिए 26 एम्बुलेंस ला रही है।
AAP will ensure proper medical aid for all our farmers tomorrow.@AAPPunjab unit is bringing 26 Ambulances for the Republic Day Kisan March in Delhi. pic.twitter.com/qZyuVDbJr9
— AAP (@AamAadmiParty) January 25, 2021
More Ambulances needed sir... 50 atleast.
— Deepinder Gill (@DeepinderGill4) January 25, 2021
ये ट्वीट 25 तारीख यानि दिल्ली हिंसा से ठीक एक दिन पहले किया गया है जिसमें 26 एंबुलेंस को पंजाब से दिल्ली भेजने की बात कही जा रही अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिरी आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब से एंबुलेंस क्यों भेजी जा रही है और बड़ा सवाल ये कि इस तरह की व्यवस्था करना पुलिस की जिम्मेदारी होती है फिर तो फिर आम आदमी पार्टी ने ऐसा ट्वीट क्यों किया?
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के सिलसिले में राकेश टिकैत, योगेन्द्र यादव और मेधा पाटकर सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और उनके खिलाफ दंगा, आपराधिक षड्यंत्र, हत्या का प्रयास सहित भादंसं की विभिन्न धाराओं में आरोप लगाया है।
पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने हिंसा के दौरान पुलिस से पिस्तौल, 10 गोलियां और आंसू गैस के दो गोले लूट लिए। दिल्ली के पुलिस प्रमुख एस. एन. श्रीवास्तव द्वारा किसान नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने और हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद किसान नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।
पुलिस का कहना है जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। ट्रैक्टर परेड में हिंसा में किसान नेताओं की भूमिका की जांच की जाएगी। हिंसा और तोड़-फोड़ में दिल्ली पुलिस के 394 कर्मी घायल हुए हैं जबकि एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक 25 प्राथमिकी दर्ज की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.