पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पराक्रम दिवस कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारे लगाने से इंकार करने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पराक्रम दिवस कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारे लगाने से इंकार करने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी नेताओं के बाद अब, दुनियाभर में भगवान राम के किरदार के लिए जाने जाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी इसपर आपत्ति जताई है और पूछा है कि ‘कुछ लोग श्री राम का नाम लेने पर चिढ़ते क्यों हैं?’
उन्होंने रविवार को बिना किसी का नाम लिए ट्वीट करते हुए लिखा- “कुछ लोग श्री राम का नाम लेने पर चिढ़ते क्यों हैं? श्री राम हर मानव के लिए एक आदर्श हैं, राम का जीवन हर मानव के लिए एक प्रेरणा है। श्री राम नाम से चिढ़ना या विरोध करना सारी मानव जाति का विरोध है। कौन है इस देश की धरती पर जिसने प्रभु श्री राम का नाम ना सुना हो।
कुछ लोग श्री राम का नाम लेने पर चिड़ते क्यों हैं?
— Arun Govil (@arungovil12) January 23, 2021
श्री राम हर मानव के लिए एक आदर्श हैं, राम का जीवन हर मानव के लिए एक प्रेरणा है।श्री राम नाम से चिढ़ना या विरोध करना सारी मानव जाति का विरोध है।कौन है इस देश की धरती पर जिसने प्रभु श्री राम का नाम ना सुना हो 🙏🏼
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chanrda Bose) की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भाषण देने वाली थीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भाषण के दौरान जय श्रीराम का नारा लगाए जाने से एक फिर खफा हो गईं थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.