दलेर मेहंदी का नया गाना 'इश्क नचावे' 21 जनवरी को होने वाला है रिलीज, फैंस को लेकर कही ये बात - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 20 जनवरी 2021

दलेर मेहंदी का नया गाना 'इश्क नचावे' 21 जनवरी को होने वाला है रिलीज, फैंस को लेकर कही ये बात


Singer Daler Mehndi made his comeback with another tremendous song, titled Ishq Nachave
Image Source : INSTAGRAM/THEDALERMEHNDIOFFICIAL


जाने-माने गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने अपने एक और जबरदस्त गाने के साथ अपनी वापसी की है, जिसका नाम 'इश्क नचावे' है।

दलेर मेहंदी ने अपने एक और जबरदस्त गाने के साथ अपनी वापसी की है, जिसका नाम 'इश्क नचावे' है। उनका कहना है कि उनकी कोशिश हमेशा संगीत प्रेमियों को कुछ अलग अनुभव कराने की रही है।

दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) कहते हैं, "'इश्क नचावे' एक बहुत ही जबरदस्त गाना है, जिस पर आपके कदम जरूर थिरकेंगे। मैंने संगीत प्रेमियों को हमेशा कुछ अलग और अनोखा अनुभव दिलाने का प्रयास किया है और अपने इस नए गाने के साथ भी अपनी इसी कोशिश को मैंने जारी रखा है।"


'इश्क नचावे' को दलेर ने ही गाया है, उन्होंने खुद ही इसे लिखा है और कम्पोज भी किया है। 21 जनवरी, 2021 को यह गाना रिलीज किया जाएगा।



दलेर मेहंदी 'बोलो तारा तारा', 'तुनक तुनक तुन', 'हो जाएगी बल्ले बल्ले' और 'दंगल' जैसे कई बेहतरीन गानों के लिए मशहूर हैं।
इस गाने ने स्वतंत्र म्यूजिक की श्रेणी में इरॉस नाओ म्यूजिक में कदम रखा है।









इनपुट आईएएनएस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad