'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शिवांगी जोशी की वापसी, एक्ट्रेस ने खुद शेयर की नए लुक की तस्वीरें - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 20 जनवरी 2021

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शिवांगी जोशी की वापसी, एक्ट्रेस ने खुद शेयर की नए लुक की तस्वीरें

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शिवांगी जोशी की वापसी हो गई है। एक्ट्रेस ने अपने नए लुक की तस्वीर शेयर की है।

Shivangi Joshi's comeback in 'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai', actress herself shares new look photos
Image Source : INSTAGRAM/SHIVANGI JOSHI


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीड रोल निभाने वाली शिवांगी जोशी के फैंस इस बात से दुखी थे कि अब शिवांगी शो का हिस्सा नहीं रहेंगी। लेकिन मेकर्स सीरियल में नए ट्विस्ट को लेकर आए हैं और अब नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी 'सिराट' की भूमिका में नजर आएंगी। 

इस बात का खुलासा खुद शिवांगी जोशी ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर करके किया। शिवांगी ने पोस्ट में लिखा- 'नए सफर की शुरुआत सिराट। पहली बार इस तरह का रोल निभा रही हूं। आज का एपिसोड जरूर देखिएगा और बताइएगा कि आपको सिराट कैसी लगी। ये मेरे लिए बहुत ही चैलेजिंग सफर रहा।'


शिवांगी जोशी ने सीरियल में अपने नए लुक और किरदार की दो तस्वीरों के साथ एक एक वीडियो भी शेयर किया है। एक तस्वीर में शिवांगी बॉक्सर के लुक में नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में शिवांगी कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं। देखिए शिवांगी के कैजुअल आउटफिट की ये तस्वीर। 

Shivangi Joshi's comeback in 'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai', actress herself shares new look photos
Image Source : INSTAGRAM/SHIVANGI JOSHI


इस तस्वीर में शिवांगी के बाल कंधे तक हैं और वो डेनिम जैकेट के पहने हुए हैं। इस तस्वीर को देखकर इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि शिवांगी के मेकअप से लेकर उनके ड्रेसिंग स्टाइल को नायरा से अलग करने के लिए मेकर्स ने काफी काम किया है। 

नए लुक की तस्वीरों के अलावा शिवांगी ने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में शिवांगी बॉक्सिंग रिंग में जाती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही शिवांगी ने नारंगी रंग की जैकेट पहनी हुई है जिसके बैक पर लिखा है- 'सिराट।'





from India TV Hindi: entertainment Feed

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad