दौसा: राजस्थान (Rajasthan) में दरिंदगी की एक बड़ी दास्तान सामने आई है.
![]() |
(Symbolic picture) |
हवस के एक शिकारी ने एक ही परिवार की 4 महिलाओं और मासूमों को अपनी हवस का शिकार बना लिया. बीते कई दिनों पूर्व मामले भी एक-एक कर कई दिन हो गए लेकिन पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की हुई. महिलाओं को न्याय और संरक्षण देने वाले खुद भी खामोश हैं.
दौसा (Dausa) से महज 10 किलोमीटर दूर महिलाओं के साथ होने वाली दरिंदगी की वह डरा देने वाली दास्तां सामने आई है, जिसे सुनने के बाद हर कोई सोचने को मजबूर हो गया. एक दरिंदे ने एक ही परिवार की तीन मासूमों सहित कुल 4 महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया. एक साल तक यह दरिंदा अपनी हवस की भूख मिटाता रहा लेकिन भय और डर के चलते इस परिवार का कोई भी शख्स उसका मुकाबला करने को तैयार नहीं हुआ लेकिन जैसे-जैसे दरिंदगी की दास्तां गहरी होती गई, पीड़ितों ने हिम्मत जुटाकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई. एक-एक कर दौसा महिला थाने (Dausa Women Police Station) में दुष्कर्म (Rape) के 4 प्रकरण दर्ज करवाए गए. 4 प्रकरण दर्ज हुए 4 दिन बीत गए लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. आज कई दिन बाद दौसा एसपी अनिल बेनीवाल (Anil Beniwal) ने चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया है कि पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
ऐसे में जब पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना कर गणतंत्र स्थापना पर इठला रहा था, वहीं, दौसा में हुई ऐसी दरिंदगी कहीं न कहीं आजादी और गणतंत्र पर भी सवालिया निशान है कि आखिर जनता का राज है या फिर अफसरशाही इतनी नाकाम हो चुकी है कि महिलाओं को अपना परिवार और आबरू बचाना मुश्किल हो गया है. आरोपी विष्णु गुर्जर (Vishnu Gurjar) ने सबसे पहले परिवार की एक महिला को अपना निशाना बनाया. उसके बाद महिला की दो नाबालिग छोटी बहनों को और सबसे अंत में महिला की 10 वर्षीय बेटी तक को नहीं बख्शा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.