भारत में पिछले 24 घंटों में Covid19 के 14,256 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ देश में शनिवार को कुल मामले 1,06,39,684 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 (corona Virus) के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुक हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है. वहीं, टीकाकरण के पहले चरण देश में कुल 13,90,592 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 14,256 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,06,39,684 हुई. 152 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,53,184 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,85,662 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 10,300,838 है.
India reports 14,256 new #COVID19 cases, 17,130 discharges, and 152 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) January 23, 2021
Total cases: 1,06,39,684
Active cases: 1,85,662
Total discharges: 10,300,838
Death toll: 1,53,184
Total vaccinated: 13,90,592
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 8,37,095 नमूनों की जांचशुक्रवार को की गई.
(इनपुट- आईएएनएस)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.