कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। उन्होंने फैंस से सुशांत डे को मनाने की अपील भी की है।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज 35वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद किया है। उन्होंने एक बार फिर मूवी माफिया पर निशाना साधा है। सुशांत का साथ नहीं देने का अफसोस जाहिर किया है। साथ ही ड्रग्स को लेकर भी सलाह दी है। एक्ट्रेस ने फैंस से कहा है कि सुशांत डे को अच्छी तरह से सेलिब्रेट करें।
कंगना रनौत ने सुशांत की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने आपको तंग किया और आपको परेशान किया, सोशल मीडिया पर कई बार आपने मदद की गुहार लगाई और मुझे आपके साथ नहीं रहने का अफसोस है। काश मैंने ये नहीं माना होता कि आप माफिया की यातनाएं अकेले झेल सकने के लिए मजबूत थे। काश... हैप्पी बर्थडे डियर वन #SushantDay'
Dear Sushant, movie mafia banned you bullied you and harassed you, many times on social media you aksed for help and I regret not being there for you. I wish I didn’t assume you are strong enough to handle mafia torture on your own. I wish ...
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 21, 2021
Happy Birthday dear one #SushantDay pic.twitter.com/xqgq2PBi0Y
इसके बाद कंगना ने ट्वीट किया, 'इन सबसे ऊपर सुशांत डे को जिंदगी के सेलिब्रेशन की तरह मनाएं। किसी को भी ये बोलने का हक ना दें कि आप अच्छे नहीं हैं। खुद से ज्यादा किसी के ऊपर भरोसा मत करें। जो लोग ये बताते हैं कि ड्रग्स समस्याओं का हल है, उन्हें जिंदगी से निकाल दें। #SushantDay मनाएं।'
Above everything celebrate Sushant day as a celebration of life, don’t let anyone tell you that you arnt good enough, don’t trust anyone more than yourself, leave people who tell you drugs are the solution and suck you dry financially and emotionally, celebrate #SushantDay
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 21, 2021
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था। 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता की जयंती मनाई जा रही है, जिनका निधन मुंबई में 14 जून 2020 को 34 वर्ष की आयु में हो गया था। वह अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
from India TV Hindi: entertainment Feed
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.