सुशांत की बर्थ एनिवर्सिरी पर कंगना रनौत का भावुक पोस्ट, कहा- आपका साथ नहीं देने का मुझे पछतावा है... - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

सुशांत की बर्थ एनिवर्सिरी पर कंगना रनौत का भावुक पोस्ट, कहा- आपका साथ नहीं देने का मुझे पछतावा है...

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। उन्होंने फैंस से सुशांत डे को मनाने की अपील भी की है।


Kangana Ranaut has missed Sushant Singh Rajput. He has also appealed to the fans to celebrate Sushant Dey.


दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज 35वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद किया है। उन्होंने एक बार फिर मूवी माफिया पर निशाना साधा है। सुशांत का साथ नहीं देने का अफसोस जाहिर किया है। साथ ही ड्रग्स को लेकर भी सलाह दी है। एक्ट्रेस ने फैंस से कहा है कि सुशांत डे को अच्छी तरह से सेलिब्रेट करें।  

कंगना रनौत ने सुशांत की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने आपको तंग किया और आपको परेशान किया, सोशल मीडिया पर कई बार आपने मदद की गुहार लगाई और मुझे आपके साथ नहीं रहने का अफसोस है। काश मैंने ये नहीं माना होता कि आप माफिया की यातनाएं अकेले झेल सकने के लिए मजबूत थे। काश... हैप्पी बर्थडे डियर वन  #SushantDay'


इसके बाद कंगना ने ट्वीट किया, 'इन सबसे ऊपर सुशांत डे को जिंदगी के सेलिब्रेशन की तरह मनाएं। किसी को भी ये बोलने का हक ना दें कि आप अच्छे नहीं हैं। खुद से ज्यादा किसी के ऊपर भरोसा मत करें। जो लोग ये बताते हैं कि ड्रग्स समस्याओं का हल है, उन्हें जिंदगी से निकाल दें। #SushantDay मनाएं।'



गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था। 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता की जयंती मनाई जा रही है, जिनका निधन मुंबई में 14 जून 2020 को 34 वर्ष की आयु में हो गया था। वह अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।






from India TV Hindi: entertainment Feed 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad