नई दिल्ली: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपने हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए जाना जाता है. उर्वशी ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'सनम रे', 'वर्जिन भानुप्रिया', 'हेट स्टोरी-4' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्में प्रमुख हैं. यही नहीं उर्वशी सोशल मीडिया में भी काफी पॉपुलर हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की छवि हमेशा से ही एक ग्लैमरस डीवा की रही है. ऐसे में उनके प्रशंसकों के लिए उनका यह देसी लुक अचंभित करने वाला होगा. इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में उर्वशी पीच कलर के सलवार-कमीज में दिख रही हैं, जबकि उन्होंने प्रिंटेट दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी असली स्किन टोन से ज्यादा डार्क दिख रही हूं, कुछ बहुत ही मजेदार जल्द आने वाला है. हाय मेरे लंबे बाल, किसी की नजर ना लग जाए.'
लंबे बाल और माथे पर सिंदूर लगा
क्या मजेदार और एक्साइटिंग आने वाला है यह तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ही बता सकती हैं या हो सकता है उनके फैन्स को इसके बारे में जानकारी हो. इस वीडियो में लंबे बालों के साथ-साथ उन्होंने सिंदूर भी लगा रखा है. इससे अंदाजा तो यही लग रहा है कि उर्वशी अपनी आगामी फिल्म में एक शादीशुदा महिला का किरदार निभा रही हैं. वीडियो में वह मुस्कुराती हुई चलती दिखती हैं और फोटोग्राफरों को पोज दे रही हैं. वीडियो नीचे देखें...
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हाल में एक म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहां से लाओगी' में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ टीवी कलाकार मोहसिन खान भी थे. एक अन्य म्यूजिक वीडियो 'तेरी लोड वे' में भी वह नजर आने वाली हैं. इधर एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि म्यूजिक वीडियो में काम करके वह खुश हैं और इसका लुत्फ ले रही हैं. फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' पिछले साल रिलीज हुई थी.
तमिल रीमेक में काम कर रही हैं उर्वशी
उर्वशी रौतेला 'ब्लैक रोज' नाम की एक अन्य फिल्म में भी काम कर रही हैं. बताया जा रहा है कि यह एक बाइलिंगुअल थ्रिलर होगी और हिंदी व तेलुगु में रिलीज की जाएगी. बता दें कि हाल ही में तमिल फिल्म 'थिरुट्टू पयाले 2' के रिमेक के फर्स्ट लुक को लेकर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) खूब चर्चा में रही थीं. यही नहीं वह एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं, जिसमें उनके साथ इजिप्ट के सुपरस्टार मोहम्मद रामदान हैं और जल्द ही इसकी घोषणा होने वाली है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.