कृति सेनन से राजकुमार राव तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

कृति सेनन से राजकुमार राव तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद

सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था।

From Kriti Sanon to Rajkummar Rao, Bollywood celebs remember Sushant Singh Rajput
Image Source : INSTAGRAM: KRITISANON


सुशांत सिंह राजपूत की आज 35वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। निधन के बाद ये उनका पहला जन्मदिन है। मनोज बाजपेई से लेकर राजकुमार राव तक तमाम जानी-मानी हस्तियों ने इस खास दिन पर सुशांत को याद किया है। उनका कहना है कि भले ही वो आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

कृति सेनन ने सुशांत की फोटो शेयर कर लिखा- 'मैं इस तरह से आपको याद करती हूं.. बच्चों की तरह मुस्कुराना। हैप्पी बर्थडे सुश। मैं आशा करती हूं कि आप जहां भी होंगे, शांति से मुस्कुरा रहे होंगे।'




सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'आपकी अति नींद में कहीं, जब आप लाइट की स्पीड में किसी ब्लैक होल में ट्रैवल कर रहे होंगे.. आपको बताना चाहता हूं कि भाई मैं आपको याद करता हूं। ये दिन फिर कभी नहीं लौटेगा।'




कियारा आडवाणी ने सुशांत को याद किया है। दोनों ने 'एमएस धोनी' बायोपिक में साथ काम किया था। 


Kiara Advani has remembered Sushant. The two worked together in the 'MS Dhoni' biopic.
Image Source : INSTAGRAM


मनोज बाजपेई और सुशांत सिंह राजपूत ने 'सोनचिड़िया' मूवी में साथ काम किया था। मनोज ने ट्विटर पर लिखा- 'हमेशा तुम्हें याद करता हूं। तुम्हें और तुम्हारे काम को सेलिब्रेट करता हूं। उन पलों को याद करता हूं, जो हमने साथ बिताए थे। जहां भी हो तुम खुश रहो।'




राजकुमार राव ने सुशांत की तस्वीर के साथ एक दिल बनाया है। बता दें कि दोनों ने 'काई पो छे' मूवी में साथ काम किया था। ये सुशांत की डेब्यू फिल्म थी।

Rajkummar Rao has made a heart with the picture of Sushant. Please tell that both of them worked together in the movie 'Kai Po Che'. This was Sushant's debut film
Image Source : INSTAGRAM/RAJKUMAR_RAO


टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखा- 'भाई तुम जहां भी हो, मुझे यकीन है कि तुम प्यार और मुस्कान फैला रहो होगे। लव यू।"










from India TV Hindi: entertainment Feed 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad