सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था।
from India TV Hindi: entertainment Feed
Image Source : INSTAGRAM: KRITISANON
सुशांत सिंह राजपूत की आज 35वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। निधन के बाद ये उनका पहला जन्मदिन है। मनोज बाजपेई से लेकर राजकुमार राव तक तमाम जानी-मानी हस्तियों ने इस खास दिन पर सुशांत को याद किया है। उनका कहना है कि भले ही वो आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
कृति सेनन ने सुशांत की फोटो शेयर कर लिखा- 'मैं इस तरह से आपको याद करती हूं.. बच्चों की तरह मुस्कुराना। हैप्पी बर्थडे सुश। मैं आशा करती हूं कि आप जहां भी होंगे, शांति से मुस्कुरा रहे होंगे।'
सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'आपकी अति नींद में कहीं, जब आप लाइट की स्पीड में किसी ब्लैक होल में ट्रैवल कर रहे होंगे.. आपको बताना चाहता हूं कि भाई मैं आपको याद करता हूं। ये दिन फिर कभी नहीं लौटेगा।'
कियारा आडवाणी ने सुशांत को याद किया है। दोनों ने 'एमएस धोनी' बायोपिक में साथ काम किया था।
Image Source : INSTAGRAM
मनोज बाजपेई और सुशांत सिंह राजपूत ने 'सोनचिड़िया' मूवी में साथ काम किया था। मनोज ने ट्विटर पर लिखा- 'हमेशा तुम्हें याद करता हूं। तुम्हें और तुम्हारे काम को सेलिब्रेट करता हूं। उन पलों को याद करता हूं, जो हमने साथ बिताए थे। जहां भी हो तुम खुश रहो।'
Always remember you celebrate you ,your work and cherish all the time that we all spent with you SUSHANT SINGH RAJPUT !! जहाँ भी हो तुम ख़ुश रहो !! pic.twitter.com/u9PzeQhu4A
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 21, 2021
राजकुमार राव ने सुशांत की तस्वीर के साथ एक दिल बनाया है। बता दें कि दोनों ने 'काई पो छे' मूवी में साथ काम किया था। ये सुशांत की डेब्यू फिल्म थी।
Image Source : INSTAGRAM/RAJKUMAR_RAO
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखा- 'भाई तुम जहां भी हो, मुझे यकीन है कि तुम प्यार और मुस्कान फैला रहो होगे। लव यू।"



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.