AAP का BJP से सवाल, 'MCD के पास कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए पैसे नहीं तो क्यों बढ़ाया पार्षदों का फंड' - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 25 जनवरी 2021

AAP का BJP से सवाल, 'MCD के पास कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए पैसे नहीं तो क्यों बढ़ाया पार्षदों का फंड'

MCD Councilor's Fund: आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कर्मचारियों को करीब 5 महीनों से निगम ने सैलरी नहीं दी है. इस बीच बीजेपी ने पार्षद फंड को 25 लाख से 600 प्रतिशत तक बढ़ाकर डेढ़ करोड़ कर दिया है.
AAP asked If MCD Does not Have Money To Paying Their Employees Salary Then Why BJP Increased councilors funds To 600 Percent
File Photo: Saurabh Bhardwaj


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी शासित नार्थ एमसीडी के पास वेतन देने के लिए पैसे नहीं है, फिर भी बीजेपी 25 लाख के पार्षद फंड को 600 फीसदी बढ़ाकर 1.5 करोड़ कर रही है. नार्थ एमसीडी के पार्कों में किराए पर नर्सरी व दुकानें बनने जा रही हैं और भ्रष्टाचार करने के लिए पार्षदों को आय प्रमाण पत्र देने का अधिकार दे दिया गया है.

पार्कों में दुकान बनाने पर आप ने जताई आपत्ति
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'पार्कों में किसकी दुकान बनेगी, यह स्थानीय निगम पार्षद तय करेगा, लेकिन वहां होने वाले अतिक्रमण की जवाबदेही पार्षद और एमसीडी की नहीं है. बीजेपी शासित एमसीडी पार्षद फंड से सड़क और नाली के काम होने की दावा कर रही है, जबकि ऑडिटर ने अपनी रिपोर्ट में काम होने पर संदेह जताया है. एमसीडी में सत्तासीन बीजेपी (BJP) जाते-जाते लूट की हर स्कीम को दिल्ली के अंदर लागू कर रही है.

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने पार्टी मुख्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अंदर जगह-जगह कूड़ा फैल रहा है, सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं और साथ-साथ तीनों दिल्ली नगर निगम की कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है.

क्यों बढ़ाया गया पार्षदों का फंड?
उन्होंने कहा कि हड़ताल करने का कारण बहुत वाजिब है, डॉक्टरों को, नर्सों को, सफाईकर्मियों और कई अन्य कर्मचारियों को करीब 5 महीनों से निगम ने सैलरी नहीं दी है. कहा जा रहा है कि निगम के पास पैसे नहीं हैं. इतने भी पैसे नहीं है कि सैलरी दी जा सके.
सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के माध्यम से दिल्ली की जनता के सामने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बजट को रखा. उसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि पार्षदों का वो पार्षद फंड जो पहले 25 लाख हुआ करता था, अब उसे 600 प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है. यानी कि 25 लाख के फंड को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ किया जा रहा है.

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'जैसा कि हमने पहले बताया था कि जाते-जाते उत्तरी दिल्ली नगर निगम लूट की हर स्कीम को दिल्ली के अंदर लागू कर रही है. ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली स्कीम सामने आई है. पहले दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने और अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि हर पार्क के अंदर यह दुकानें बनाएंगे.'





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad