Image Source : INSTAGRAM: PRIYANKACHOPRA
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भारत के कोविड टीकाकरण अभियान की सराहना की, और देश के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का भी आभार व्यक्त किया।
बॉलीवुड अभिनेत्री और यूनिसेफ की सद्भावना राजदूत प्रियंका चोपड़ा ने भारत के कोविड टीकाकरण अभियान की सराहना की, और देश के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का भी आभार व्यक्त किया। प्रियंका ने अपने सत्यापित अकाउंट से ट्वीट किया। उनका यह ट्वीट यूनिसेफ इंडिया के आधिकारिक अकाउंट के एक ट्वीट के जवाब में आया है।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लिखा, "ब्रावो इंडिया। बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण अभियान को शुरू करने के लिए भारतीय अधिकारियों, चिकित्सा और स्वास्थ्य टीमों को बधाई। हमेशा आगे रहने वाले हमारे नायकों के प्रति आभार हैं, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाला है।"
Bravo India! Congratulations to
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 16, 2021
Indian authorities, medical & health teams for starting off the massive Covid vaccination drive. Forever grateful to our frontline heroes who have been risking their lives this past year to save others 🙏🏻 🇮🇳 https://t.co/VA56OzVLUy
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'मेड इन इंडिया' टीके 'आत्मनिर्भर भारत' की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के बाद सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए, शाह ने कहा कि राष्ट्र कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन रहा है।
इससे पहले कंगना रनौत, अनुपम खेर और निमरत कौर सहित तमाम सेलेब्स ने भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन के टीकारण के आरंभ पर खुशी व्यक्त की थी।
बता दें कि सरकार के अनुसार, लगभग एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मचारियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन कर्मियों को पहले टीके लगाए जाएंगे, उसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को और फिर 50 साल से कम उम्र के मरीजों को टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कर्मियों के टीकाकरण की लागत केंद्र सरकार वहन करेगी।
from India TV Hindi: entertainment
https://ift.tt/2Lvx2dl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.