आधिकारिक रिकार्ड के अनुसार, नेगी को 1952 के आम चुनाव का पहला मतदाता माना जाता है और उनका जन्म एक जुलाई 1917 को हुआ था. वह एक स्कूल शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वे इस वक्त 103 वर्ष के हैं. नजर कमजोर हो चुकी है. लेकिन वे आज भी चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंचे.
शिमला: नजर कमजोर होने और घुटने में दर्द के बावजूद भारत के प्रथम मतदाता (First voter of India) श्याम सरन नेगी (Shyam Saran Negi) रविवार को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर स्थित अपने मतदान केंद्र पहुंचे.
प्रशासन ने गर्मजोशी से किया स्वागत
103 वर्षीय नेगी ने कल्पा मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, जहां जिला प्रशासन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. हिमाचल प्रदेश में तीन चरण के पंचायत चुनाव के पहले चरण में रविवार को वोट डाले गए. उपायुक्त हेमरात बैरवा ने नेगी का किन्नौरी टोपी और शॉल भेंट करके सम्मान किया. उपायुक्त ने कहा कि युवा मतदाताओं को नेगी से प्रेरणा लेनी चाहिए जो अपना स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बावजूद वोट डालने के लिए आए.
सनम रे मूवी में भी निभाया किरदार
नेगी ने लोगों के लिए अपने संदेश में कहा कि मतदाताओं को अच्छे और सक्षम उम्मीदवारों का चयन करने के लिए चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए. बताते चलें कि नेगी ने हिंदी फिल्म ‘सनम रे’ में एक विशेष भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि वह मतदान का अवसर कभी नहीं चूकते, चाहे पंचायत चुनाव हो, विधान सभा या लोक सभा चुनाव. उन्होंने लोगों से राज्य में अपनी पंचायतों के लिए ईमानदार उम्मीदवारों का चयन करने की अपील की. आधिकारिक रिकार्ड के अनुसार, नेगी को 1952 के आम चुनाव का पहला मतदाता माना जाता है और उनका जन्म एक जुलाई 1917 को हुआ था. वह एक स्कूल शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
आज 1227 पंचायतों के लिए हुआ मतदान
निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने कहा पहले चरण में रविवार को 1,227 पंचायतों के लिए मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि बाकी दो चरणों में 19 और 21 जनवरी को मतदान होना है. उन्होंने बताया कि राज्य में 3,615 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से 3,583 के लिए मतदान होगा. उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले के कीलोंग के 32 में मतदान नहीं होगा. मतदान के तुरंत बाद वार्ड सदस्यों, उप ग्राम प्रधानों और ग्राम प्रधानों के लिए मतगणना होगी.
22 जनवरी को होगी वोटों की गिनती
हालांकि, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के सदस्यों के लिए हुए वोट की गिनती 22 जनवरी को की जाएगी. महाजन ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 23 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, पार्टी के चिह्न पर नहीं. इस बीच हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कांगड़ा प्रशासन को एक पत्र लिखकर पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची में राज्य के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम नहीं होने की जांच करने का आदेश दिया है.
मतदाता सूची में कांग्रेस नेता का नाम नहीं
निर्चाचन आयोग के सचिव ने कांगड़ा के उपायुक्त को लिखे एक पत्र में सवाल किया है कि धर्मशाला विकास खंड के अंतर्गत आने वाली रक्कर पंचायत की मतदाता सूची में कांग्रेस नेता का नाम कैसे छूट गया. सचिव ने पत्र में कहा, ‘मुझे निर्देश दिया गया है कि मैं आपसे इस संबंध में जांच कराने और इस पत्र की प्राप्ति से सात दिनों के भीतर आयोग को अपनी टिप्पणी के साथ एक रिपोर्ट भेजने का अनुरोध करूं.’ पिछले सप्ताह राज्य के पूर्व शहरी विकास मंत्री ने आरोप लगाया था कि प्रदेश की लगभग हर पंचायत में सैकड़ों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं. शर्मा ने कहा था कि उनका नाम भी मतदाता सूची से गायब है और ज्यादातर मतदाता जिनके नाम गायब हैं, वे कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करते हैं
from Zee News Hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.