Facebook में 3d Photo कैसे Post करते हैं ? - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

Facebook में 3d Photo कैसे Post करते हैं ?

How to post 3d photo in facebook

आपने देखा होगा कि कई  फेसबुक Users 3D में फोटो पोस्ट करते हैं और कई Users को अभी भी 3D फोटो पोस्ट करना नहीं आया  हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह News आपके लिए है। फोटो को 3D बनाके शेयर करने के लिए आपको कोई दूसरा App  इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी ये फीचर आपको फेसबुक में ही मिल जायेगा इसके लिए आपको अपना फाइबूक App अपडेट कर लेना होगा अगर आपने नहीं किया है तो, क्यूंकि हो सकता है 3D Photo का ऑप्शन आपके फेसबुक app में शो न कर रहा हो।


3d Photo कैसे Post करें :

  • अपना Official फेसबुक App ओपन करे।
  • "Create Post" पे Tap करे ।
  • Scroll  कर के निचे जाये "3D Photo" का ऑप्शन होगा "3D Photo" पे Tap करे ।
  • अब आप अपने Photo Gallery में से जो फोटो 3D फोटो में कन्वर्ट करना चाहते हैं सेलेक्ट कर ले, आपका फोटो 3D में फोटो में बदल जायेगा ।

अब आप अपने हिसाब से उसमे Caption डाल कर आगे Post कर सकते हैं।  



Post Top Ad