अभी दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है, इसका सबसे बड़ा कारण है प्रदूषण: CM केजरीवाल - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

अभी दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है, इसका सबसे बड़ा कारण है प्रदूषण: CM केजरीवाल

CM Kejriwal said Corona is increasing in Delhi right now the biggest reason is pollution



अभी दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है, इसका सबसे बड़ा कारण है प्रदूषण: CM केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के पीछे ‘सबसे बड़ा कारण’ प्रदूषण है,पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। मैं इसको लेकर चिंतित हूं। हमने इस महामारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रहे है । अगले सप्ताह हम इस संबंध में और कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं। मेरा मानना है कि स्थिति सात से 10 दिन के भीतर स्थिति नियंत्रण में आ जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा द्वारा पराली को गलाने के लिए तैयार किए गए मिश्रण से दिल्ली के 24 गांवों में 70 से 95 फीसदी पराली विघटित हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 7,053 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को 4.67 लाख के पार चली गयी। वहीं इस अवधि में 104 मरीजों की मौत हुई, जो कि पिछले पांच महीने में सबसे ज्यादा है। अब तक कुल 7,332 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और दिवाली रात में इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 330 दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad