जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistani soldiers) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International border) से लगे कठुआ जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार रात करीब 9 बजकर 5 मिनट पर हीरानगर सेक्टर की करोल कृष्णा, मनयारी और सतपाल सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू हुई, जो तड़के 5 बजकर 5 मिनट तक जारी रही. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसका माकूल जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष को किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं मिली है. सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिक रात में आम निवासियों के इलाकों को निशाना बना रहे हैं. मनयारी के निवासी श्याम लाल ने कहा, 'हम डर के साए में जी रहे हैं और हमें भूमिगत बंकरों में रात गुजारनी पड़ रही है.'
(इनपुट- एजेंसी भाषा)
from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/3k9K3EGhttps://ift.tt/eA8V8J
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.