मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने अभी तक जो बाइडन को उनकी जीत पर बधाई नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि वह उन्हें (बाइडन) जल्द ही बधाई देंगे। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल का कहना है कि जब तक कि सभी कानूनी चुनौतियों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वो बाइडन को जीत की बधाई नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हम लापरवाही नहीं करना चाहते। हम बिना विचार के कुछ नहीं करना चाहते हैं और हम लोगों के आत्मनिर्णय और अधिकारों का सम्मान करना चाहते हैं, हम सभी कानूनी मुद्दों का इंतजार करेंगे।
#BREAKING Mexican president says too soon to congratulate Biden pic.twitter.com/2Qrzak0Zr8
— AFP news agency (@AFP) November 8, 2020
दुनियाभर के नेता दे चुके हैं बधाई
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुईं कमला हैरिस की जीत पर दुनिया के अनेक देशों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन से लेकर व्यापार और सुरक्षा तक साझा मूल्यों एवं प्राथमिकताओं पर जोर दिया है। वैश्विक नेताओं ने दुनिया की बड़ी-बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की आशा व्यक्त की है।
कनाडा और अमेरिका के संबंध असाधारण: ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने बधाई संदेश में अमेरिका के साथ अपने देश के करीबी संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने एक बयान में कहा कि कनाडा और अमेरिका के संबंध असाधारण हैं जो वैश्विक स्तर पर भी खास हैं। हमारी साझा भौगोलिक स्थितियां, साझा हित, गहरे व्यक्तिगत संबंध और मजबूत आर्थिक संबंध हमें करीबी मित्र, साझेदार और सहयोगी बनाते हैं।
ट्रूडो ने कहा कि हम इसी बुनियाद पर निर्माण जारी रखेंगे और अपनी जनता को वैश्विक कोविड-19 महामारी के प्रभावों से सुरक्षित तथा स्वस्थ रखने के साथ ही दुनियाभर में शांति और समावेश, आर्थिक समृद्धि एवं जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
बोरिस जॉनसन ने भी कही ये बात
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बाइडेन को बधाई दी और हैरिस को भी उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने अमेरिका को ब्रिटेन का सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी बताया। जॉनसन ने ट्वीट किया कि अमेरिका हमारा सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी है और मैं जलवायु परिवर्तन से लेकर व्यापार और सुरक्षा तक हमारी साझा प्राथमिकताओं पर मिलकर काम करने के लिए आशान्वित हूं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि वह बाइडेन के साथ वृहद साझेदारी बनाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कैनबरा में संवाददाताओं से कहा कि यह बिल्कुल सही समय है। न केवल अमेरिका के लिए बल्कि व्यापक रूप से हमारी साझेदारी और दुनिया के लिए भी !
हमारे बीच चट्टान जैसा मजबूत रिश्ता: मून जेई-इन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने कहा कि अमेरिका के साथ उनके देश के संबंध मजबूत हैं और दोनों देशों के बीच चट्टान जैसा मजबूत रिश्ता है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं अपने साझा मूल्यों के लिए आपके साथ काम करने को लेकर बहुत आशान्वित हूं।
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि वह जापान-अमेरिका गठजोड़ को और मजबूत करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र एवं उससे परे शांति, स्वतंत्रता एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए बाइडेन-हैरिस प्रशासन के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।
आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने कहा कि बाइडेन पूरी जिंदगी इस देश के ‘सच्चे दोस्त’ रहे हैं। बाइडेन का पैतृक घर आयरलैंड में ही है। उनके पूर्वज आयरलैंड के शहर बैलिना को छोड़कर करीब 200 साल पहले अमेरिका आये थे।