हैदराबाद को स्टोइनिस-धवन का कैच छोड़ना भारी पड़ा, रबाडा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 9 नवंबर 2020

हैदराबाद को स्टोइनिस-धवन का कैच छोड़ना भारी पड़ा, रबाडा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे

IPL सीजन-13 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक तरीके से शिकस्त दी। मैच में मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन का कैच छोड़ना सनराइजर्स की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। धवन ने 50 बॉल पर 78 और स्टोइनिस ने 27 बॉल पर 38 रन की पारी खेली। दोनों ने 86 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

इस पारी के बदौलत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली ने 3 विकेट पर 189 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में हैदराबाद 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और 17 रन से मैच गंवा दिया।

वहीं, दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी के साथ वे पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हो गए। सीजन में उनके 16 मैच में 29 विकेट हो गए। मैच में उन्होंने अपने आखिरी और हैदराबाद की पारी के 18वें ओवर में 3 विकेट लिए।

दिल्ली के लिए शिखर धवन और मार्कस स्टोइनिस ने 86 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
धवन 78 रन की पारी खेली। वे IPL में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 41 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।
स्टोइनिस ने 27 बॉल पर 38 रन की पारी खेली। इस दौरान 1 छक्का और 5 चौके लगाए।
राशिद खान ने शिखर धवन का आसान कैच छोड़ा। यह सनराइजर्स टीम को काफी भारी पड़ा।
राशिद ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। बल्लेबाजी में 7 बॉल पर 11 रन भी बनाए।
आखिर में दिल्ली के शिमरॉन हेटमायर ने तेज पारी खेली। वे 22 बॉल पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने ओपनिंग की। हालांकि, वॉर्नर पारी के दूसरे ओवर में ही 2 रन बनाकर आउट हो गए।
सनराइजर्स के लिए 45 बॉल पर सबसे ज्यादा 67 रन की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके भी जड़े।
ऑलराउंडर स्टोइनिस ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने प्रियम गर्ग, मनीष पांडे और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा।
मैच में दिल्ली की फील्डिंग भी काफी शानदार रही। रबाडा बॉल पकड़ने के लिए डाइव लगाते हुए।
प्रवीण दुबे ने अपनी ही बॉल पर शानदार फील्डिंग की और टीम के लिए रन भी बचाए।
दिल्ली के विकेटकीपर ऋषभ पंत भी फुर्ती में दिखे। मैच के दौरान रनआउट की नाकाम कोशिश करते हुए।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने पारी के दूसरे ही ओवर में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kemZEy
https://ift.tt/2U8Q0Ho

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad