क्या है प्रधानमंत्री जन-धन योजना?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की थी। देश के लोगों के वित्तीय समावेशन के लिए यह एक राष्ट्रीय मिशन है ताकि लोग बैंकिंग, बचत और जमा खाता जैसी वित्तीय सेवाएं पा सकें। इस योजना का मकसद है कि देश की बड़ी आबादी जो पिछले 70 वर्षों से बैंकिंग से दूर थी, इस योजना के जरिए लोगों को बैंकिग के प्रति उत्साहित किया गया और उन्हें देश की अर्थव्यवस्था से सीधे तौर पर जोड़ा गया। इस योजना के तहत, बैंक ब्रांच या बिजनेस संपर्क रखने वाले लोगों के पास जाकर बैंक खाता खोला जा सकता है। इस लेख में पढ़िए कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत कौन खाता खोल सकता है और ये खाता खोलने के लिए क्या दस्तावेज जरूरी हैं।
जन-धन अकाउंट भी सेविंग्स अकाउंट की तरह ही है. सरकारी गारंटी के साथ इसमें अलग से कुछ फायदे भी मिलते हैं. एक फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जन-धन खाते में कंवर्ट हो सकता है.
PMJDY (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana): दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के बीच सरकार देश के गरीब लोगों की आर्थिक मदद कर रहा है. अगर आप भी अपना जनधन खाता खुलवाना चाहतें हैं या फिर अपने पुराने खाते को ही जन-धन अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं तो ये काफी आसान है. जन-धन अकाउंट भी सेविंग्स अकाउंट की तरह ही है. सरकारी गारंटी के साथ इसमें अलग से कुछ फायदे भी मिलते हैं. एक फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जन-धन खाते में कंवर्ट हो सकता है.
सेविंग अकाउंट को जन-धन खाते में ऐसे बदलें
किसी भी पुराने सेविंग बैंक खाते को जन-धन खाते में बदलना बेहद आसान है. इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…
1: सबसे पहले बैंक ब्रांच जाइए.
2: वहां एक फॉर्म भरिए और अपने खाते के एवज में RuPay कार्ड के लिए आवेदन कीजिए.
3: फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में सब्मिट करें.
4: इसके बाद आपका खाता जन-धन खाते में बदल जाएगा.
जन-धन खाते के फायदे
- डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है. इसके अलावा खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
- जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं. मगर ये सुविधा जन धन खाते के कुछ महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है.
- 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है.
- 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है.
- जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
- जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
- जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा है.
- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
मिनिमम बैलेंस रखने की नहीं है टेंशन
PMJDY के तहत खुलने वाले खातों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, आप अगर चेकबुक की सुविधा चाहते हैं तो फिर आपको मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना होगा.
अगर नया खाता खोलना है
अगर आप अपना जन-धन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा. इसमें अपनी सभी डिटेल भरनी होगी. आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.
जरूरी डॉक्यूमेंट
PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जन-धन खाता खोलवा सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.