विशेष समुदाय के लोगों ने लक्ष्मी-गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थर और धारदार हथियारों से हमला किया। - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

विशेष समुदाय के लोगों ने लक्ष्मी-गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थर और धारदार हथियारों से हमला किया।

 

मुस्लिम भीड़ ने लक्ष्मी-गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थर और धारदार हथियारों से हमला किया। हमला एक मस्जिद के बाहर हुआ
Picture Credit: Denik Jagran (twitter)

अंबेडकरनगर, उत्तर प्रदेश: समुदाय विशेष के भीड़ ने लक्ष्मी-गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थर और धारदार हथियारों से हमला किया। हमला एक मस्जिद के बाहर हुआ, दो हिन्दू गंभीर रूप से घायल हो गए। हिंदू श्रद्धालुओं को बचाने के लिए 8 पुलिस स्टेशनों का पुलिस बल लिया गया।

रविवार, 15 नवंबर 20020 को लक्ष्मी-गणेश मूर्ति के विसर्जन से पहले मस्जिद के सामने डीजे बजाने पर अपने घरों की छत से शोभायात्रा पर पथराव किया। साथ ही लाठी-डंडे व धारधार हथियार से यात्रा में शामिल लोगों पर हमला भी किया। इस पूरी घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जबकि 10-12 लोगों को हल्की चोटें आई। पुलिस ने जुबेर, शेरू, शहजादे, शादान खान, फहीम, शब्बर, जीशान खान व अरमान खान समेत 8 को नामजद करके कई लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दायर किया है। अभी तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, पंहितीपुर बाजार से सटे औरंगनगर पुरवा में कुछ दिन पहले लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। रविवार को श्रद्धालु शोभायात्रा के बाद नदी में इन्हीं मूर्तियों को विसर्जन करने जा रहे थे, तभी शाम करीब 6:30 बजे यह यात्रा पंहितीपुर बाजार पहुँची।

घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम, सीओ समेत कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। फौरन हालात नियंत्रित करने के लिए अकबरपुर, बेवाना, महरुआ, अहिरौली समेत 7-8 थानों की फोर्स बुलवाई गई और इलाकों को छावनी में तब्दील किया गया। अब पुलिस 11 उपद्रवियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है व सीसीटीवी के जरिए साक्ष्य जुटा रही है।
गंभीर रूप से घायल लोगों की पहचान राज ताड़मली और सचिन गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण राज ताड़माली को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
एएसपी अवनीश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि दो समुदायों के बीच पूरा बवाल डीजे बजाने को लेकर हुआ। अभी हालात सामान्य है। एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad