मास्क न पहनने पर लगेगा 2,000 रुपये का जुर्माना: CM केजरीवाल का फैसला - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

मास्क न पहनने पर लगेगा 2,000 रुपये का जुर्माना: CM केजरीवाल का फैसला

 

केजटिवल सरकार द्वारा मास्क नहीं पहनने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ रहा है। हर रोज मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालातों के चलते दिल्ली सरकार अलर्ट पर है।

मास्क न पहनने पर लगेगा 2,000 रुपये का जुर्माना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों से 2000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। वहीँ पहले यह जुर्माना 500 रुपये था। 

दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली बीजेपी और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। वहीं कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा की थी। दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो चुका है, अस्पतालों में बेड की किल्लत है तो श्मशान और कब्रिस्तान में शवों की संख्या बढ़ चुकी है। दिल्ली सरकार के हाथ पांव फूले हुए हैं। कोरोना पर काबू कैसे पाया जाए इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंथन के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। 

बैठक के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 'बैठक में हमने कहा कि दिल्ली सरकार को प्रोएक्टिव अप्रोच होकर काम करना चाहिए था वो उन्होंने नहीं किया।आज से तीन महीने पहले जब गृहमंत्री ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई थी तब अगर ये इस चीज को लगातार करते तो आज दिल्ली में जो तीसरा वेव आया है, उसमें जनता को परेशानी नहीं होती।' 18 नवंबर को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में 7,486 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान क131 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की बढ़कर 5,03,084 हो गई है, जिसमें से  42,458 सक्रिय केस हैऔर 4,52,683 ठीक हो चुके है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7,943  हो गई है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों से 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad