![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/101x80/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/08/untitled-62_1604845917.jpg)
10 घंटे के अंदर देश के 3 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रविवार को सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के देबांग वैली में झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 नापी गई।
इसके बाद शाम 3 बजकर 2 मिनट पर मणिपुर के चंदेल में 3.4 की तीव्रता का भूकंप आया। NCS के मुताबिक अभी शाम को 6 बजकर 56 मिनट पर जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 बताई जा रही है। अभी तक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
An earthquake with a magnitude of 4.0 on the Richter Scale, hit Jammu and Kashmir today at 6:56 pm: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/cdi9eduB8o
— ANI (@ANI) November 8, 2020
एक दिन पहले भी आया था भूकंप
इसके पहले शनिवार को भी देश के 5 राज्यों में भूकंप आया था। जम्मू कश्मीर और अंडमान निकोबार में 2-2 बार झटके महसूस किए गए थे। एक बार गुजरात के भरूच में 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/earthquake-of-42-in-arunachal-and-4-in-jammu-and-kashmir-tremors-in-manipur-127895271.html
https://ift.tt/3k3ZVII
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.