कोरोना संक्रमण से एक की मौत, 390 नए केस आए, 319 मरीज ठीक भी हुए - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 9 नवंबर 2020

कोरोना संक्रमण से एक की मौत, 390 नए केस आए, 319 मरीज ठीक भी हुए

कोरोना से 24 घंटे में रविवार को एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 390 नए केस भी आए। इस दौरान ठीक होने वाले 319 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 28104 व ठीक होने वालों का आकड़ा 25822 तक पहुंच गया।  डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 264062 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 235498 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 460 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समय 412 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 1608 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट हैं।    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today   from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U6NBwH https://ift.tt/38qjGrU

कोरोना से 24 घंटे में रविवार को एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 390 नए केस भी आए। इस दौरान ठीक होने वाले 319 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 28104 व ठीक होने वालों का आकड़ा 25822 तक पहुंच गया।


डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 264062 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 235498 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 460 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समय 412 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 1608 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U6NBwH
https://ift.tt/38qjGrU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad