16 साल की बहन पर खराब हो गई भाई की नीयत, अकेला पाकर किया रेप - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

16 साल की बहन पर खराब हो गई भाई की नीयत, अकेला पाकर किया रेप

16 साल की बहन पर खराब हो गई भाई की नीयत, अकेला पाकर किया रेप
16 साल की बहन को अकेला पाकर भाई ने किया रेप (प्रतीकात्मक तस्वीर)



नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश: हाथरस गैंग रेप (Hathras gang rape) की घटना ने देश को हिलाकर रख दिया था। रेप का यह मामला तूल पकड़ता जा रहा था, घटना को कुछ दिन ही हुए थे कि इस बीच नरसिंहपुर शहर में एक और रेप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 16 साल की एक लड़की ने अपने ही भाई पर रेप का आरोप लगाया है। लड़की ने बताया कि हैवान बने भाई ने किस प्रकार उसके साथ जबरन सेक्स किया और बहन भाई के रिश्ते को शर्मसार किया। पर उससे ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि जब लड़की ने अपनी माँ को इस बारे में बताया, तो उसने मामला दबाने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने लड़की के भाई और उसकी माँ को गिरफ्तार किया है।



अकेला पाकर बहन भाई का रिश्ता किया शर्मसार

पीड़िता ने बताया कि उसे घर में अकेला पाकर भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में उसने मां को बताया तो उल्टा उसकी माँ ने उसे डांटा ही डांटा और चुप करा दिया। शुक्रवार को पीड़िता मां से छुपकर थाने पहुंची और अपनी आप बीती पुलिस को बताई।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मां और बेटे को गिरफ्तार करके शनिवार को कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। भारत में बलात्कार के बढ़ते मामले वाकई में चिंताजनक और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले हैं। लेकिन जब रक्षा करने वाला भाई ही ऐसी दरिंदगी को अंजाम देने लगे तो समाज पर एक बहुत बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाता है।

________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad